कोटा। कोटा शहर के वार्ड 29 के नायगांव स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर चम्बल ग्रुप ऑफ फाउंडेशन संस्थान के अध्यक्ष नरेश मीणा द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय लोगो कोे योजना से लाभ देने के लिए फार्म भरवाए गए। नरेश मीणा ने कहा हमारे शिविर में सरकार के आर्थिक एव सांख्यिकी विभाग कोटा के राजीवगांधी युवा मित्र कोटा दक्षिण के दुष्यन्त सिंह गहलोत व हेमराज और स्थानीय कांग्रेस पार्षद धनराज चेची भी मौजूद रहे। जिन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा हमारे द्वारा शहर के अलग अलग वार्डाे में इस तरह का शिविर चलाए जा रहे है ,जिसमे सरकार द्वारा लगाए गए राजीव गाँधी युवा मित्र दुष्यन्त सिंह गहलोत भी साथ होते हैं। इसी तरह राजस्थान सरकार के द्वरा आर्थिक एवं सांख्यिकी निर्देशालय की ओर से राजस्थान में राजीव गांधी युवा मित्र शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में गांव और ढाणियों में निवास कर रहे ग्रामीणों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं । कांग्रेस पार्षद धनराज चेची ने स्थानीय निवासियो को सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ के बारे में जागरूक किया । उधर राजीवगांधी युवा मित्र दुष्यंत सिंह गहलोत व हेमराज मेघवाल वार्ड 29 के शिविर में पहुचे और गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के विस्तृत जानकारी दी। शिविर में मुख्यरूप से नीरज यादव ,विकास,पवन, राजीवगांधी युवा मित्र दुष्यन्त सिंह गहलोत, हेमराज मेघवाल आदि मौजूद रहे।

















