-प्रतीक्षा चेरीटेबल फाउंडेशन और आदर्श कॉलोनी विकास समिति की अध्यक्षा विद्या पारीक की पहल
-पी के आहूजा-
(समाजसेवी और एक्टिविस्ट)
कोटा। प्रतीक्षा चेरीटेबल फाउंडेशन और आदर्श कॉलोनी विकास समिति की अध्यक्षा श्रीमती विद्या पारीक ने वार्ड 60 के सफाई कर्मचारियों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म ऊनी कपड़ों का वितरण किया।

इस अवसर पर आदर्श कॉलोनी माला रोड कोटा जंक्शन समाज के समस्त गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनमें बडी तादाद महिलाएं और पुरुषों की थी। कार्यक्रम में रवि विहार से जी पी एन गुप्ता, जनकपुरी से राजेश शुक्ला, हाउसिंग सोसायटी से सत्यप्रकाश दीक्षित भी उपस्थित रहे।

















