
बीकानेर. शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले 1085 शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इसमें 99 शिक्षक राज्य स्तर पर, 93 जिला स्तर पर तथा 887 शिक्षक ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किए जाएंगे। 5 सितंबर को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में सभी 33 जिलों से 3-3 शिक्षक सम्मानित किए जाएंगे।
95 व्याख्याताओं के संशोधित आदेश जारी
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी तबादला आदेशों में संशोधित आदेश भी जारी हो रहे हैं। 31 अगस्त की तिथि में जहां 115 व्याख्याताओं के तबादला आदेश जारी किए गए, वहीं 9 अगस्त से 18 अगस्त के बीच किए गए विभिन्न विषयों के तबादला आदेशों में से 95 व्याख्याताओं के संशोधित आदेश भी जारी किए गए हैं। इन्हें पूर्व में जिस स्थान पर लगाया गया था, उन्हें संशोधित करते हुए दूसरे स्थान पर लगाया गया है।

















