
कोटा।राजकीय कला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों की संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने सभी विद्यार्थियों को विश्व मानवाधिकार दिवस की शपथ दिलवाई कि” मैं निष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं सभी मानव अधिकारों को पूर्ण विश्वास एवं निष्ठा से धारण करूंगा तथा उन अधिकारों की संरक्षण एवं संवर्धन में अपना पूरा कर्तव्य निभाऊंगा कि मैं किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी के मानव अधिकारों का सम्मान एवं समर्थन करूंगा तथा मैं प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से किसी के मानव अधिकार का अपने विचार शब्द या कार्य से नुकसान नहीं करूंगा। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकार हमें जन्म से प्राप्त होते हैं हमें किसी के अधिकारों का हनन नहीं करना चाहिए और अपने व्यवहार को उचित रखते हुए जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयत्न करने चाहिए।
विश्व मानवाधिकार दिवस से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं कराई गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने रुचि से भाग लिया और संतोषजनक उत्तर दिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो.विवेक शंकर, डॉ अनिता टांक, डॉ विधि शर्मा, डॉ तलविंदर कौर, डॉ मोनिका गर्ग, डॉ राधाकृष्ण मीना की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रसीला, डॉ कल्पना श्रृंगी, डॉ चंचल गर्ग ने किया।