
-सर मसीह कप सीजन-2
-निलय अरोड़ा का शानदार शतक व विशाल सिंह ने लिए 5 विकेट
कोटा। मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट अकेडमी कोटा व सेंट जॉन्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में सर मसीह कप सीजन-2 (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में निलय अरोड़ा के शानदार शतक व विशाल सिंह के 5 विकेट से अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।
प्रतियोगिता के संयोजक अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि सेंट जोन्स स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, बूंदी रोड कोटा पर पहला सेमीफाइनल मैच अनंतपुरा क्रिकेट अकेडमी बनाम एसआरटी क्रिकेट अकेडमी के मध्य खेला गया। जिसमें एसआरटी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 166 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कलश ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और एकांश शर्मा ने 25 रन का योगदान किया। अनंतपुरा टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए विशाल सिंह ने 6.1 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए, तनिष लश्कर ने दो विकेट तथा कुशाल, शिवराज ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनंतपुरा टीम ने निलय अरोड़ा की शानदार नाबाद 104 रन की शतकीय पारी ओर सूफियान खान के 28 रन की सहायता से 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया तथा प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया। एसआरटी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शमीम शाह, अरशद हुसैन ने दो-दो विकेट, एकांश शर्मा ने एक विकेट लिया। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में विशाल सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। अभिमन्यु शर्मा ने बताया कि मैच के दौरान सेंट जॉन्स स्कूल के प्रिंसिपल राकेश जी, संजीव दुबे, दीपक भाटिया, मोहम्मद शाकिब, कार्तिक अपूर्वा, प्रशांत त्यागी, भावेश भट्ट, पार्थ शर्मा, कलीम खान, प्रियांशु मेघवाल, संजय भारती, अनस अली, समी उल हक, संतोष पंडित सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।