
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रूम विकसित किया गया। इस कक्ष में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। तथा यहां समय समय पर मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो शूट किया जायेगा। प्राचार्य प्रोफेसर सीमा सोरल ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में मतदान सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी योग्य मतदाता को अपना मत मतदान के दिन जाकर देना चाहिए । यह हमारा नागरिक कर्तव्य है। हम सभी युवाओं से यह आग्रह करते हैं कि वे सबसे पहले अपना नाम मतदाता रजिस्टर में बी एल ओ के माध्यम से या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से जुड़वाएं तथा मतदान में अपनी शत् प्रतिशत भूमिका निभाएं।आज हाड़ौती में मतदाता जागरूकता का गीत दीपक मीणा वी ए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी ने प्रस्तुत किया। स्वीप प्रभारी प्रोफेसर जया शर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान को मिशन रूप में चलाने हेतु महाविद्यालय की सभी प्रतिभाओं का आह्वान किया है जिससे मतदान प्रक्रिया में कोटा नंबर एक हो यह हम सभी का प्रयास है। इस अवसर पर प्रो.विवेक मिश्र प्रो.एल.एल.मीणा , डॉ समय सिंह डॉ प्रभा शर्मा , डॉ रमा शर्मा , डॉ नुसरत फातिमा प्रो. नईम , प्रो.सीमा चतुर्वेदी, डॉ हरिओम वर्मा, डॉ गुंजिका दुबे डॉ कल्पना श्रृंगी आदि ने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में मदद की।