कोटा। किसानों की समस्याओं, सूखाग्रस्त खेती से संबंधित मुद्दों,विकास प्राधिकरण से उत्पन्न खतरों,नहरी पानी , असिंचित क्षेत्रों में सिंचाई आदि को लेकर हाडोती किसान यूनियन एवं क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों की संयुक्त बैठक में रविवार को शांति फार्म के सामने आहूत की है।
यूनियन के महामंत्री दशरथ कुमार, बाढ़ सुखाड़ विश्व जन आयोग के सदस्य चम्बल संसद के समन्वयक बृजेश विजयवर्गीय के अनुसार चम्बल संसद, राष्ट्रीय जल बिरादरी, बाघ-चीता मित्र , कोटा एनवायरनमेंटल सेनीटेशन सोसायटी के सदस्यों का आमंत्रित किया है कि रविवार को प्रातः 11बजे , बूंदी रोड पर नांता कृषि फार्म के सामने, फार्म हाउस पर बैठक में विकास प्राधिकरण से उत्पन्न खतरों और किसानों की समस्याओं सूखाग्रस्त खेत ,पर विचार विमर्श करते हुए, नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रणेता मेघा पाटकर के कोटा कार्यक्रम तय किया जाएगा।
किसानों,पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं की संयुक्त बैठक रविवार को
Advertisement