राजस्थान राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दमखम

whatsapp image 2023 09 09 at 19.07.50

कोटा। राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का दूसरा दिन बहुत ही रोमांचकारी रहा। विभिन्न स्पर्धाओं के हुए मुकाबले में आए राज्य से खिलाड़ियों ने पूरा दम खम दिखाया वहीं स्पर्धा को देखने आए दर्शकों को पूरा उत्साह दिखा। प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल सेरिमनी भी की गई। प्रतियोगिता के संयोजक विशाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मेडल प्रदान करने वाले अतिथियों में चौन सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष ओलंपिक संघ शारदा जादम अध्यक्ष राजस्थान एथलेटिक संघ देवनारायण गुर्जर सचिव राजस्थान एथलेटिक संघ सुरेंद्र गुर्जर वरिष्ठ सचिव मनोज शर्मा समाजसेवी मुकेश नागर प्रेम गोचर प्रेसिडेंट देहात भाजपा जगदीश जिंदल भाजपा नेता जगमोहन गौतम संजय गौतम प्रवीण पंचोली अजय शर्मा एडवोकेट महेश गौतम श्री गौरव सेन झाला निर्देशक सेंट्रल अकैडमी शिक्षांतर पूर्व पार्षद राकेश शर्मा सचिव सह सचिव धर्मेश सिनोर थे।

whatsapp image 2023 09 09 at 19.17.54

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा रिकॉर्ड प्रदर्शन किया तथा कई स्पर्धाओं रिकॉर्ड की बराबरी भी हुई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी कई रोचक मुकाबले होने की संभावना है। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे बॉयज 5000 मीटर में 20 नरेश चोपड़ा टोंक अजीत कुमार झुंझुनू नरेश कुमार पाली लॉन्ग जंप अंडर 16 बॉयज मोहन सिंह आरएससी सचिन चुरु गश बीकानेर हाई जंप अंडर14 बॉयज उत्कर्ष सिंह करौली चिराग श्रीगंगानगर युवराज जयपुर 800 मी बॉयज नरेंद्र चूरू प्रथम रवि कुमार चूरू तृतीय रोहित श्रीगंगानगर तृतीय डिस्कस थ्रो अंडर 20 बॉयज सुमित कुमार चूरू प्रथम अंकित द्वितीय चूरू पंकज सिंह करौली तृतीया 400 मीटर अंदर 18 गर्ल्स सरोज प्रथम चूरू प्रमिला झुंझुनू देती है मोनिका अलवर तृतीय 600 मीटर अंदर 14 गर्ल्स पूर्व शर्मा भरतपुर प्रथम पूजा बिश्नोई जोधपुर दिखती है कंचन नागौर तृतीय 60 मीटर अंदर 14 गर्ल्स मोनिका बीकानेर प्रथम पूर्व शर्मा भरतपुर देती है रचना शर्मा चूरू तृतीय 400 मीटर अंदर 20 गर्ल्स श्री मीनाक्षी शिवानी भरतपुर दिखती है सोनू चौधरी जयपुर तिथि 100 मीटर अंदर 16 गर्ल्स ज्योति नागौर प्रथम निशा झुंझुनू द्वितीय रिया श्रीगंगानगर तृतीय।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments