चंबल नदी के किनारे से गढ़ पैलेस का नजारा

garh 1

-अखिलेश कुमार-
(पत्रकार एवं फोटोग्राफर)
कोटा। हाडोती में पर्यटकों के लिए एक से एक बढकर दर्शनीय स्थल मौजूद हैं। इनमें कोटा का गढ पैलेस भी एक है। चंबल नदी के किनारे बसा यह गढ पैलेस लोगों को दूर से ही अपनी ओर आकर्षित करता है। चंबल नदी का किनारा होने से इसे अलग-अलग दिशाओं से निहारा जा सकता है। फोटोग्राफरों के लिए अपनी कलात्मकता दिखाने का यह अच्छा स्थल है। नदी की वजह से इसकी खूबसूरती बहुत ज्यादा बढ जाती है।

whatsapp image 2022 10 03 at 08.50.05
चंबल नदी के किनारे से दिखता कोटा थर्मल फोटोः अखिलेश कुमार
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments