
-अखिलेश कुमार-
(पत्रकार एवं फोटोग्राफर)
कोटा। हाडोती में पर्यटकों के लिए एक से एक बढकर दर्शनीय स्थल मौजूद हैं। इनमें कोटा का गढ पैलेस भी एक है। चंबल नदी के किनारे बसा यह गढ पैलेस लोगों को दूर से ही अपनी ओर आकर्षित करता है। चंबल नदी का किनारा होने से इसे अलग-अलग दिशाओं से निहारा जा सकता है। फोटोग्राफरों के लिए अपनी कलात्मकता दिखाने का यह अच्छा स्थल है। नदी की वजह से इसकी खूबसूरती बहुत ज्यादा बढ जाती है।

Advertisement