
कोटा। राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान जिला कोटा की अत्यावश्यक बैठक का आयोजन नंदलाल पवन, सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया जिसमें आगामी 25 जनवरी, 2025 को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले संभागीय अधिवेशन की तैयारी एवं इसकी रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। संभागीय अध्यक्ष नवनीत महर्षि एवं जिलाध्यक्ष तेजराज सिंह ने एक संयुक्त वक्तव्य के माध्यम से जानकारी दी है कि प्रस्तावित अधिवेशन में कोटा जिले के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित संगठन के प्रदेश पदाधिकारी भी भाग लेगे। इस हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जो तत्काल प्रभाव से आवंटित कार्यों को मूर्त रूप प्रदान करेगी। इस दौरान विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे और 80 वर्ष अथवा अधिक आयु वाले विभागीय पेंशनर्स का भी सम्मान किया जाएगा। घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला महासचिव के. के. शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रहे सेवारत तथा सेवानिवृत कार्मिकों के परिजनों को उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु विशेष रूप से सम्मानित किए जाने की अनुशंसा की जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। संगठन के समस्त सदस्यों को विधिवत एवं सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने तथा उनसे किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग न लेने पर भी आम सहमति बनी। बैठक में संभागीय उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, महासचिव सलाहउद्दीन सिद्दीकी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मीणा, सलाहकार अतहर खान, संगठन मंत्री प्रेम चंद गौड़, कोषाध्यक्ष नंद लाल गुर्जर, कार्यकारिणी सदस्य जलालुद्दीन, नंद किशोर वर्मा, विजय सिंह कुंतल तथा बृज मोहन महावर भी उपस्थित रहे।