
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा. भारत रत्न मिसाइल मैन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहर जिला कोटा शहर द्वारा उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह व प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोटा की विभिन्न प्रतिभाओं को उनके क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिला कोटा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, विशिष्ट अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मजिद मलिक कमांडो, जिला महामंत्री मुकेश विजय, जगदीश जिंदल, चन्द्रशेखर नरवाल, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राकेश जैन रहे। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष सोनी ने कहा कि प्रसिद्ध वैज्ञानिक, नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम’ और ‘सैन्य मिसाइल के विकास’ में कार्यों के लिए सदैव उन्हें याद किया जाता रहेगा। आपके विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। मजिद मलिक कमांडों ने कहा कि देश विकास में डॉ. कलाम का योगदान एवं उनके महान विचार हम सब देशवासियों के लिए सदा प्रेरणादायी रहेंगे। मोर्चा के जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा ने कहा कि कलाम साहब ने देश को कई वैज्ञानिक उपलब्धियां दी हैं। उनका पूरा जीवन ही राष्ट्र व समाज को समर्पित रहा। इस अवसर पर प्रतिभाओं में साफिया इरम, शहनाज खान, शाकिब खान, सोहेल बैग, आशीष कपूर, रिंकी गुर्जर, अंबिका डालमिया, आसरीन हुसैन, ईशान खान, प्रतीक्षा पारीक, पलाश चतर, वासिद कादरी।
को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ अशोक बादल, मोर्चा के जिला महामंत्री मुन्ना खान, रईस खान, जिला उपाध्यक्ष मुजाहिद अंसारी, सद्दाम पठान, कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब खान, जिला मंत्री अब्दुल लतीफ खान, मिडिया प्रभारी वासिद कादरी, मोर्चे के रेलवे कॉलोनी मंडल अध्यक्ष अनवर अली, मेहनाज पटेल, नसरीन खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।