वुशु में हाडोती के बाद के बाद अखिल भारतीय स्तर पर भी कोटा ने जमाई धाक

चतुर्थ अखिल भारतीय चम्बल वुशु टाइटल कप 2022

wushu 1
वुशू मुकाबले का एक दृश्य

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेले में आयोजित चम्बल वुशु टाइटल कप व हाडौती चम्बल वुशु टाइटल कप में हाडोती स्तर पर ही नहीं अखिल भारतीय स्तर पर भी कोटा के खिलाडियों का दबदबा रहा। कोटा वुशु एसोसिएशन के महासचिव अशोक गोतम ने बताया कि हाडोती में जहां 95 प्रतिशत पदकों पर कोटा के खिलाडियों ने अपना कब्जा जमाया वही अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित 32 खिताबी मुकाबलों में से कोटा के खिलाडियों ने 12 खिताब अपने नाम कर पूरे देश में कोटा की एक नई पहचान बनाई है। कोटा के खिलाडियों की इस उपलब्धि के बाद कोटा वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव भगवान गोदारा, महाबली स्पोर्टस अकेडमी के अध्यक्ष जय नारायण गुर्जर ने सभी खिलाडियों व एनआईएस कोच सूरज गौतम को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मिद जताई है।

wushu
विजेता खिलाडी अतिथियों के साथ

ये रहे परिणाम…

चम्बल पेंथर्स
1. अभिमन्यु पारीक जयपुर 2. सचिन गुर्जर कोटा 3. हिमांशु जंगम कोटा 4. अमन पारीक जयपुर

चम्बल टाइगर
1.चिराग हरियाणा 2.मानस जयपुर 3. हेमन्त गुर्जर कोटा 4. रोहित कुमार पंजाब

चम्बल फाइटर
1.शुभम गौरा 2. हर्षित दिल्ली 3. शुभम चौधरी कोटा 4. अमन हरियाणा

चम्बल राइनो
1.विश्वजीत असवाल जयपुर 2. अनिरुद्ध उत्तर प्रदेश 3. सौरभ् गुर्जर कोटा 4. कौशल हरियाणा

चम्बल महाबली
1. मुकेश गौरा जयपुर 2.स्वर्ण हरियाणा 3.बलवीर सिंह कोटा 4. महाजीत असवाल जयपुर

चम्बल अग्नि
1. छवि उत्तर प्रदेश 2.निशा पालीवाल कोटा 3.कोमल कुमावत कोटा 4.नीलम कुमावत कोटा

चम्बल ज्वाला
1. दिव्यांशी कोटा 2.जानवी मेहरा जयपुर 3.यशिता कुमावत कोटा 4.सूर्यान्शी कोटा

चम्बल यौद्धा
1.महक शर्मा कोटा 2. बुलबुल चौधरी उत्तर प्रदेश 3. मेहनाज़ दिल्ली 4. सकुन सिंह जयपुर

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments