-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के मानपुरा में देर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक रायपुरा में सीमेंट का व्यापार करता था।
बोरखेड़ा में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश मीणा ने बताया कि मृतक बाइक सवार तनिष्क गोयल है। वह विज्ञान नगर का रहने वाला था जो रायपुरा में गणपति एंटरप्राइजेज के नाम से सीमेंट का व्यवसाय करता था। तनिष्क गोयल पेमेंट लेने के लिए रायपुरा से मानपुरा की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था जहां बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल बाइक सवार को एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।