-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। नदी पार क्षेत्र कुन्हाड़ी, बालिता व लैंडमार्क क्षेत्र के भाजपा पार्षदों व जागरूक नागरिकों ने जिला कलक्टर को गांधीवादी तरीके से गुलाब के फूल देकर ज्ञापन दिया व कुन्हाड़ी में 27 करोड़ की लागत से बने अनुपयोगी रोटरी फ्लाई ओवर को सब्जीमंडी व चौपाटी के लिए उपलब्ध करवाने की मांग की।
पार्षद नवल सिंह हाडा, कुसुम सैनी, पूजा सुमन, पूजा केवट, बलविंदर सिंह बिल्लू, राकेश सुमन पुटरा, मनीष शर्मा, पूर्व पार्षद विकास तंवर, पूर्व पार्षद श्याम बिहारी नाहर, मोहन सैनी, कमल सेन, राजेन्द्र केवट, घनश्याम सुमन, प्रशांत सक्सैना, मनीष कांत कछावा सहित सभी ने कहा कि हाल ही में 27 करोड़ की लागत से बने रोटरी फ्लाई ओवर जिस पर कोई भी वाहन चालक व राहगीर जाना पसंद नहीं करते हैं जिस कारण यह फ्लाई ओवर खाली ही पड़ा रहता है एवं इस पर वाहनों का आवागमन भी शून्य है।
साथ ही बालिता रोड पर लगने वाली सब्जीमंडी, लैंडमार्क में लगने वाली चौपाटी व आसपास के क्षेत्र में ठेले लगाकर फुटकर व्यवसाय करने वालों के कारण संपूर्ण क्षेत्र में दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। यदि सब्जीमंडी व चौपाटी सहित ठेले वालों को रोटरी फ्लाई ओवर पर शिफ्ट कर दिया जाए तो इससे इस अनुपयोगी व जनता के धन की बर्बादी कर बने फ्लाई ओवर का तो उपयोग होगा ही साथ ही संपूर्ण क्षेत्रवासियों को दिनभर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल सकेगी।
चूंकि यह फ्लाईओवर सड़क से ऊंचाई पर है व घुमावदार भी है इसलिए यदि इस पर सब्जीमंडी व चौपाटी लग जाती है तो लोगों को ऊंचाई से नदीपार क्षेत्र के सुगम्य नजारे देखने का भी आनंद मिलेगा व इस अनुपयोगी फ्लाई ओवर का भी समुचित उपयोग हो सकेगा। वार्ता के दौरान जिला कलक्टर ने भी कहा कि- मैं भी जब भी वहां गया, यह फ्लाई ओवर हमेशा ही खाली मिला। इस पर सभी ने अपनी मांग पर गंभीरता से विचार करने को कहा।
पार्षदों ने चार दिसम्बर को आने वाली कांग्रेसी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यात्रा पर सरकार द्वारा करोड़ों रूपए फिजूल खर्च किए जा रहे हैं। सभी पार्षदों ने कोटा-झालावाड राष्ट्रीय राज मार्ग को चार दिन के लिए बंद करने पर भी आपत्ति जताई।

















