अभिभाषक परिषद, कोटा ने किया जागरूकता व जाँच शिविर का आयोजन

abhbhashak

-सोनल विजय एडवोकेट-

(संयुक्त सचिव, अभिभाषक परिषद, कोटा)

कोटा। अभिभाषक परिषद, कोटा की ओर से बुधवार को ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता व जाँच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुष्पादि कैंसर केअर सेन्टर के डॉ मनमोहन अग्रवाल व डॉ लक्ष्मी अग्रवाल ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में गहन जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि महिलाएं कोई भी गाँठ होने पर तुरंत कैसे जाँच कर सकतीं हैं। शिविर में कई महिलाओं का परीक्षण भी किया गया।

abhi
शिविर में मौजूद महिला वकील

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण वर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, महासचिव गोपाल चौबे, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल शाक्यवाल, संयुक्त सचिव सोनल विजयवर्गीय, कुसुम कँवर, इमरान पठान, विकास सुमन, हेमराज शर्मा, शालिनी शर्मा, निशा शर्मा, पुष्पलता मालवीय, भावना जैन, श्वेता विजयवर्गीय, रतिंदर कौर, विमला अग्रवाल, प्रियंका पंकज, ऋतु राठौर, निर्मला आर्य, अर्चना, नूपुर गुप्ता, मुकेश सेन, कौशल शर्मा और बहुत से अधिवक्तागण व न्यायिक कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव गोपाल चौबे ने किया।

abhibhashak kota
अतिथि का स्वागत करते हुए
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments