
-अमित पारीक-
कोटा। कोटा के प्रमुख महाराव भीमसिंह अस्पताल एमबीएस के हाल इन दिनों बहुत बुरे हैं। मरीजों को अस्पताल में अव्यवस्थाओं की वजह से गंभीर परेशानियों का सामना करना पडता है।

वैसे भी बारिश के बाद का यह बीमारियों का सीजन है जिससे मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है लेकिन एमबीएस के इंतजाम मरीजों की संख्या के हिसाब से नाकाफी साबित हो रहे हैं। सोमवार को एमबीएस अस्पताल का जायजा लिया तो मरीजों और उनके परिजनों की स्थिति अपफसोस जनक नजर आई। हाल यह है कि लाइन में खडे मरीजों में किसी को चक्कर आने लगे तो कोई लाइन की साइड में जाकर लेट गया। जिनकी स्थिति ठीक थी तो जमीन पर बैठ गए।

मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि पर्ची कटाने के लिए घंटों लाइन में खडे रहो। पिफर डॉक्टर को दिखाने के लिए नंबर लगार कर कतार में खडे हो जाओ। जब डॉक्टर देख ले तो दवा काउंटर पर लम्बी लाइन में खडे हो। सुबह आओ और दवा लेकर जाते समय तक शाम हो जाती है।
