आंखों देखीः एमबीएस अस्पताल में मरीजों का एक से दूसरी लाइन में कट जाता है पूरा दिन

इलाज कराने आए मरीजों के लिए इंतजाम नहीं पर्याप्त, लम्बी लाइनों से नहीं मिल रहा छुटकारा

mbs 01
एमबीएस अस्पताल में उमडी मरीजों की भीड। फोटो अमित पारीक

-अमित पारीक-
कोटा। कोटा के प्रमुख महाराव भीमसिंह अस्पताल एमबीएस के हाल इन दिनों बहुत बुरे हैं। मरीजों को अस्पताल में अव्यवस्थाओं की वजह से गंभीर परेशानियों का सामना करना पडता है।

mbs 02
एमबीएस अस्पताल में लाइन में चक्कर आने से जमीन पर लेटा मरीज। फोटो अमित पारीक

वैसे भी बारिश के बाद का यह बीमारियों का सीजन है जिससे मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है लेकिन एमबीएस के इंतजाम मरीजों की संख्या के हिसाब से नाकाफी साबित हो रहे हैं। सोमवार को एमबीएस अस्पताल का जायजा लिया तो मरीजों और उनके परिजनों की स्थिति अपफसोस जनक नजर आई। हाल यह है कि लाइन में खडे मरीजों में किसी को चक्कर आने लगे तो कोई लाइन की साइड में जाकर लेट गया। जिनकी स्थिति ठीक थी तो जमीन पर बैठ गए।

mbs 03
एमबीएस अस्पताल में लाइन में खडे-खडे थकने के बाद जमीन पर बैठे मरीज। फोटो अमित पारीक

मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि पर्ची कटाने के लिए घंटों लाइन में खडे रहो। पिफर डॉक्टर को दिखाने के लिए नंबर लगार कर कतार में खडे हो जाओ। जब डॉक्टर देख ले तो दवा काउंटर पर लम्बी लाइन में खडे हो। सुबह आओ और दवा लेकर जाते समय तक शाम हो जाती है।

mbs 03 (2)
एमबीएस अस्पताल में चिकित्सक कक्ष में मरीजों की भीड। फोटो अमित पारीक
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments