
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में छिहत्तरवें गणतंत्र दिवस को समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर रोशन भारती ने ध्वजारोहण किया तथा तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय समाज को प्रगति के पथ पर ले चलने का बीडा भारतीय गणतंत्र ने उठाया है। गणतंत्र राष्ट्र की समृद्धि, स्वाभिमान और स्वतंत्र चेतना का प्रतीक है। राष्ट्र के निर्माण में हमारे स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों का योगदान है। हमें अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए राष्ट्र की समृद्धि के लिए कार्य करना है। यह शिक्षा का मंदिर है। यहां से राष्ट्र की उज्जवल चेतना के लिए युवा पीढ़ी को न केवल तैयार किया जाता है अपितु आगे वे राष्ट्र के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकें।
इस अवसर पर एन सी सी, स्काउट एवं रेंजर तथा एन एस एस के स्वयंसेवकों ने परेड किया। एन सी सी, स्काउट गाइड तथा एन एस एस के श्रेष्ठ कार्य करने वाले छात्रों को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इसी तरह से श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारी गण का सम्मान किया गया। संचालन डॉ मनोरंजन सिंह व पूनम मैनी ने किया । इस अवसर पर राष्ट्र भक्ति के गीत प्रोफेसर एच एन कोली, प्रोफेसर मनोज वर्मा तथा स्वयं प्राचार्य प्रोफेसर रोशन द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्र परमहंस ने राष्ट्र भक्ति का गीत गाया।
प्रोफेसर शालिनी भारती, प्रोफेसर गोविंद शर्मा, प्रोफेसर जतींदर कोहली डॉ समय सिंह मीना, डॉ एल सी अग्रवाल महावीर साहू आदि के संयोजन में गरिमापूर्ण ढ़ंग से समरोह संपन्न हुआ।