किसान व मजदूर दिल्ली में महारैली में शामिल होंगे

कोटा/ इटावा। अखिल भारतीय किसान सभा व सीटू निर्माण मजदूर यूनियन के नेतृत्व में पीपल्दा क्षेत्र के सैंकड़ों किसान व मजदूर दिल्ली में बुधवार को आयोजित किसान मजदूर संघर्ष महारैली में शामिल होने के लिए सीटू कार्यालय गैंता रोड से मंगलवार शाम 6 बजे रवाना होंगे। यह सभी 5 अप्रैल सुबह 10 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचकर किसान मजदूर रैली में शामिल होंगे।
किसान सभा तहसील सचिव कमल बागड़ी ने बताया कि तानाशाह सरकार के खिलाफ यह एक ऐतिहासिक रैली होगी। इस रैली के जरिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए मजदूर विरोधी लेबर कोड बिल 2020 को रद्द कराने, निजीकरण पर रोक लगाने, आसमान छूती महंगाई पर रोक लगाने, किसानों की सम्पूर्ण उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए एमएसपी का गारन्टी कानून लागू कराने, दलितों व आदिवासियों पर हो रहे हमलों पर रोक लगाने, खाद्यान्न पर लगी जीएसटी को खत्म कराने, शहरी रोजगार गारंटी योजना को राष्ट्रीय कानून बनाने, श्रमिक योजना शुभशक्ति व अन्य योजनाओं का लाभ मजदूरों को दिलाने, मजदूरों किसानों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन 10 हजार रुपए मासिक लागू कराने, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए लागू करने, कृषि उपज मंडी इटावा में धरने पर बैठे किसानों की बकाया राशि का भुगतान कराने, बैमौसम बारिश से फसलों व क्षेत्र में किसानों व मजदूरों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने, आवारा व जंगली जानवरों की बाड़ाबन्दी करने, जंगली जानवरों से किसानों के नुकसान का मुआवजा देने के लिए कानून बनाने आदि मांगें की जाएंगी। सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि इन मांगों को लेकर दिल्ली में पीपल्दा इटावा सहित कोटा जिले से सैंकड़ों की संख्या में मजदूर, किसान और खेतिहर मजदूर दिल्ली में सरकार के खिलाफ संघर्ष रैली में शामिल होंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments