केवट कल्याण बोर्ड की मांग को लेकर कोटा में रैली निकाली

rally

– भगवान श्रीराम को गंगा पार कराने वाला समाज फिर सड़कों पर उतरा

कोटा। कहार, केवट, भोई, मेहरा, कश्यप समाज आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान के आव्हान पर सोमवार को केवट कल्याण बोर्ड के गठन की मांग पर कोटा में भी जिला मुख्यालय पर रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया।।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार की अगुवाई में सीवी गार्डन के गेट पर समाज के लोग एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए श्रीराम केवट की झांकी लेकर संदेश दिया गया कि रामजी को गंगा पार कराने वाले केवट समाज की सरकार व राजनीतिक दल सुध नहीं ले रहेे। रैली जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन के साथ समाप्त हुई। मुख्य मंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में 11 सूत्रीय मांग पत्र में केवट कल्याण बोर्ड के गठन,समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने, समाज के बोरोजगार युवाओं के लिए विशेष पैकेज तथा नदियों व तलाबों में पेटाकाश्त की अनुमति देने की मांग की गई।

01
रैली में शामिल झांकी

जिला स्तर पर समाज का ात्रावास,राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने की मांगें की गई। गत 7 अगस्त 2018 को राजस्थान बंद के दौरान समाज के लोगों पर लादे गए मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की गई। कहार ने बताया कि गत विधान सभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेताओं के आश्वासन पर सभी सीटों पर समाज के लोगों ने समर्थन दिया।साढ़े चार साल निकलने के बाद भी कांग्रेस सरकार ने सुध नहीं ली। राम केवट तथा रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच कर मुख्यमंत्री व प्रधान मंत्री को ज्ञापन दिया गया। आगामी बजट सत्र में सरकार ने केवट कल्याण बोर्ड का गठन नहीं किया तो संपूर्ण राजस्थान में प्रदर्शन किया जाएगा 11 फरवरी से 18 मार्च तक संपूर्ण राज्य में उदयपुर संभाग से यात्राऐं शुरू की जाएगी। 18 मार्च को बूंदी जिले के घाट का बराना में सद्बुद्धि यज्ञ व सामुहिक पड़ाव किया जाएगा। समिति के संभागीय अध्यक्ष करण कहार,उपाध्यक्ष कुलदीप कहार,महिला मोर्चा की शुक्लादेवी कहार,रामराज कहार, जिला अध्यक्ष राकेश केवट,महामंत्री रामचंद्र कश्यप, कुंजबिहारी कलिया,रामस्वरूप केवट, गुड्डी बाई कहार,कमलेश कहार, शांति कहार आदि समाजों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बच्चों की झांकी में तन्नू कहार, लक्की कहार,प्रिंस कहार आदि शामिल हुए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments