
कोटा। राजस्थान राज्य अण्डर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पूर्व मंे कोटा टीम हेतु चयन ट्रायल आयोजित की गई थी। जिसमें चयनित खिलाडीयों को तीन टीमों मे विभाजित करके टीम-ए, टीम बी व टीम-सी के नाम से चैलेंजर ट्रॉफी खेली गई। इन तीनों टीमों के मध्य खेले गये मैच मंे जिन खिलाडियों का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा उनका कोटा टीम के लिए चयन किया गया। कोटा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान् में 23 सितम्बर से राजस्थान राज्य अण्डर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कोटा अण्डर 23 क्रिकेट टीम –
निक्की चौहान – कप्तान, अलंकिृत शर्मा – उप कप्तान, आशिष यादव, ऋितिक कुमार, नमन जांगिड, मनन सोनी, परिषेक जांगिड़, लोकेश लालचंदानी, मोहम्मद असद उमर सिद्दीकी, कलश गुप्ता, अमन प्रजापति, तनिष्क सिंह, सुमित भाटी, सचिन पारेता, आयुष तहलान, समीउल हक, अभिषेक मिश्रा, मंयक राज जेठी, अबीर राज बिहानीया, हार्दिक गौड व तन्मय वर्मा। टीम कोच कपिल यादव को बनाया गया।