-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। कोटा एकीकृत निविदा कर्मचारी महासंघ की ओर से आज दोपहर 2 बजे जिला कलेक्टरेट पर अपनी माँगो को लेकर प्रदर्शन रखा। जिसमें समस्त निविदा कर्मचारियो को अपनी हिम्मत ओर साहस का परिचय देते हुये सरकार को अपना चुनावी घोषणा पत्र-2018 याद दिलाना है कि चुनाव से समय सभी निविदा/संविदा कर्मचारियो को नियमित करने को कहा था। यह भी याद दिलाना है कि वर्तमान मे नये संविदा नियमों मंे- राजस्थान कॉन्ट्रेक्टचुअल हायरिंग सिविल पोस्ट रुल्स 2022 मे मेडिकल कॉलेज के अधीन कार्यरत निविदा कर्मचारियो को भी सेवा नियमो मे शामिल किया जाए।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments