
-अखिलेश कुमार-
कोटा। बंगाल की खाडी में बने नए सिस्टम से कोटा संभाग में शुरू हुए बारिश के नए दौर से शुक्रवार को दिन भर वर्षा हुई। पूरे दिन में 12. 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से खेत लबालब हो गए जबकि कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी करनी पडी। कोटा बैराज के दो गेट खोले गए और 3800 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। खातौली कस्बे में पार्वती नदी में पानी की अधिक आवक से राजस्थान का मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया। कोटा के अलावा बारां, झालावाड में भी बारिश का दौर जारी रहा।

Advertisement

















