
-अखिलेश कुमार-
कोटा। कोटा जिले में शुक्रवार को हुई भारी बारिश का असर शनिवार सुबह भी दिखाई दिया। कोटा के बाहरी क्षेत्र में शनिवार सुबह जहां हरियाली छायी हुई थी वहीं मौसम में नमी थी और पुष्प खिल रहे थे। इस मौके पर मेलेलुका विमिनलिस खिला हुआ था।

यह खूबसूरत आकर्षित कर रहा था। इसे बॉटलब्रश भी कहा जाता है। मेलेलुका विमिनलिस एक बड़ा झाड़ी या छोटा पेड़ है जो 10 मीटर अथवा 30 फीट लंबा होता है। जिसमें कठोर, रेशेदार फर वाली छाल और आमतौर पर लटकती शाखाएं होती हैं। इसकी पत्तियां बारी-बारी से व्यवस्थित होती हैं। फूल चमकीले लाल रंग के होते हैं और शाखाओं के सिरों पर और उसके आसपास स्पाइक्स में व्यवस्थित होते हैं जो फूल आने के बाद भी बढ़ते रहते हैं।फूल सितंबर से दिसंबर तक होता है और अक्सर पूरे साल छिटपुट रूप से होता है। फूलों के बाद फल आते हैं।
(लेखक पत्रकार एवं फोटोग्राफर हैं)

















