कोटा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा

uit ati
अतिक्रमण हटाने पर हंगामा करते लोग

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान के कोटा में आज सुबह कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड़ आरोग्य नगर में नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद लोगों ने जोरदार हंगामा किया।यहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने कोटा नगर विकास न्यास की बेशकीमती पर पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है व टापरी बनाकर रह रहे है जिन्होने आज सुबह कोटा नगर विकास न्यास की अपनी जमीन को अतिक्रमियों के कब्जे से छुड़ाने के लिये कार्यवाही की तो अतिक्रमणकारी लोगों ने रोड जाम कर दिया और सड़क के बीचो-बीच बैठ गये एवं नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

अतिक्रमणकारियों ने कोटा नगर विकास न्यास की इस कार्यवाही के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क के बीचो-बीच कटीली झाड़ियां व पत्थर डाल दिए ओर हाथों में लाठियां लेकर आक्रोश जताने लगे। इन लोगों ने दोनों तरफ के रास्ते जाम कर दिए आैर इस दौरान अतिक्रमियों ने महिलाओं व बच्चों को आगे करके जोरदार हंगामा किया और उधर से आने-जाने वाले लोगों को रोक दिया।

हंगामा कर रहे लोगों का दावा था है कि वह बरसों से इस इलाके में निवास कर रहे हैं। इसके बावजूद कोटा नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने बिना नोटिस के ही सुबह भारी जाब्ते के साथ यूआईटी की अतिक्रमण दस्ते के साथ अाकर उनकी टापरियो को तोड़ दिया जिनके कारण वह सड़कों पर आ गए हैं और बारिश के इस मौसम में बच्चे सड़को पर है। हंगामे के बढ़ते व बिगड़ते हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता पहुंचा और लोगों से समझाईस की।

अतिक्रमियों के रोड जाम करने के कारण मेडिकल कॉलेज और उसके संलग्न नए चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिवारजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि रास्ता जाम रहे कर रहे लोगों ने किसी भी वाहन को आगे बढ़ने नहीं दिया जिसके कारण बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिवारजन वहीं पर फंसे रह गए।
इसके अलावा यहां रोजमर्रा आने-जाने वाले रहवासियों के लोगों को जाम के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और सामान्य यातायात भी बाधित हो गया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments