
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र अभिषेक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और कोटा में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान से कोचिंग कर रहा था।
कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले इस कोचिंग छात्र अभिषेक ने कल रात किसी समय अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। उसका शव आज सुबह बरामद हुआ जिसके बाद मौके पर पहुंची बोरखेड़ा पुलिस ने शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिवार जनों को सूचित करने की कार्यवाही की जा रही है और उनके आने के बाद ही मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद उसके परिवारजनों को सौंपा जाएगा।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह पता नहीं चल पाया कि छात्र अभिषेक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसके संपर्क में रहने वाले छात्रों व अन्य लोगों से इस बारे में बातचीत करके तफ़्सील से इस बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

















