
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के उद्योग नगर इलाके में एक 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद बालिका 6 माह की गर्भवती है। 17 वर्षीय किशोर ने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दी।
पुलिस ने नाबालिग को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। बाल कल्याण समिति की टीम ने बालिका को बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलाया है। बाल कल्याण समिति रोस्टर सदस्य मधुबाला शर्मा ने बताया कि पीड़िता 14 साल की है और 8 वीं कक्षा में पढ़ती है। काउसलिंग में पीड़िता ने बताया कि कुछ माह पहले कोचिंग जाने के दौरान मौहल्ले में रहने वाला 17 साल का नाबालिग उससे छेड़छाड़ करता था। उसे धमकता था। एक दिन देर शाम को जब वह मकान की छत पर घूम रही थी, उसी समय आरोपी अन्य छत से होता हुआ उनकी छत पर आ गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसके बाद उसने 5-7 बार उसके साथ जबरदस्ती सम्बंध बनाए। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी।
जब इस किशोरी को उसे पेट दर्द की शिकायत होने लगी व गत 9 सितंबर को ज्यादा दर्द होने पर परिजन उसका चेकअप करवाने हॉस्पिटल ले गए जहां सोनोग्राफी जांच में 6 महीने की गर्भवती होने की रिपोर्ट आई। परिजनों के पूछने पर उसने सारी बात बता दी। जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दी। मधुबाला शर्मा ने बताया कि बालिका का मेडिकल व 164 के बयान हो चुके है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को निरुद्ध किया है।

















