
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक युवक साहिल खान को लोडे़ड़ अवैध पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने आज बताया कि कैथूनीपोल थाना प्रभारी विनोद कुमार के गश्त के दौरान थाना क्षेत्र में श्रीपुरा निवासी साहिल खान (22) संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। पुलिस ने जब रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक के लोडेड़े देशी पिस्तौल बरामद हुआ, जिसमें दो जिंदा कारतूस थे। कैथूनीपोल थाना पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यह अवैध पिस्तौल कहां से लाया और इस हथियार को लाने के पीछे उसका मकसद क्या था?

















