cheetah file photo
चीता। फाइल फोटो

-विनीत महोबिया-
कोटा। हाडोती के जंगलों में चीता के पुर्नस्थापन के लिए राष्ट्रीय जल बिरादरी से संबद्ध बाघ मित्र के संयोजक बृजेश विजयवर्गीय, पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक विट्ठल कुमार सनाढ्य एवं बॉयलोजिस्ट डॉ कृष्णेंद्र सिंह,विनीत महोबिया एवं चम्बल संसद के अध्यक्ष केबी नंदवाना, सभापति जीडी पटेल,गीता दाधीच,मुकेश सुमन, भवानी शंकर मीणा आदि ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में कहा गया है कि चीता को हाडोती के जंगलों में बसाया जाए। इन लोगों ने कहा कि मुकंदरा में चीता के प्रस्ताव को खारिज करने से हाडोती के वन्यजीव प्रेमियों को धक्का लगा है।
बाघ मित्र दल ने मांग की है कि हाडोती में मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, सावन भादों का ग्रास लैण्ड और बारां के शेरगढ़ चीता के लिए सर्वथा उपयुक्त हैं। वन्यजीव के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने भी मुकुंदरा के जंगल को उपयुक्त माना है। भविष्य में सोरसन को अभ्यारण्य का दर्जा दिया जाए जिससे वहां के घास के मैदानों में भी चीता को रखने की संभावना बन सकती है।
प्रधान मंत्री ने शनिवार को मध्यप्रदेश के कूनों नेशनल पार्क में चीतों का पुर्नस्थापन किया है। इससे संभावना बलवती होती है कि भविष्य में हाडोती के जंगलों में बाघों के साथ ही चीतों की भी चहलकदमी हो तो पर्यटन विकास के साथ ही जैव विविधता संरक्षण के नए आयाम स्थापित होंगे। इस बारे में शीघ्र ही प्रधान मंत्री एवं राज्य के मुख्य मंत्री को भी पत्र प्रेषित किया जाएगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments