-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। शहर के बजरंग नगर इलाके में रात के अंधेरे में एक नंदी नाले में गिर गया। नाले में करीब 4 फीट पानी था। अंधेरा होने के कारण निगम के गोताखोर नंदी को रेस्क्यू नहीं कर सकें। नंदी रात भर नाले में फंसा रहा। अगले दिन गोताखोरों की टीम ने रस्सियों के सहारे नंदी को बांध कर सकुशल बाहर निकाला। घटना सोमवार की है। रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
निगम अग्निशमन विभाग से जुड़े अमजद खान ने बताया कि बजरंग नगर इलाके में प्रगति स्कूल के पीछे वाले नाले में रविवार रात को नंदी के गिरने की सूचना मिली थी। निगम गोताखोर मौके पर गए। नंदी नाले में आगे चला गया था। नाले में मगरमच्छ के होने का भी अंदेशा था। इस कारण अंधेरा होने की वजह से रात को रेस्क्यू नहीं कर सकें। सोमवार सुबह गोताखोर टीम फिर से मौके पर गई। नाले में करीब 4 फीट पानी था। नीचे दलदल था। जैसे ही गोताखोर नाले में उतरा। उसे देखकर नंदी आगे भाग गया। उसे रोटी दिखाकर वापस बुलाया। फिर उसके शरीर को रस्सियों से बांधा। उसे ऊपर खींचने के लिए नाले में सीढ़ी लगाई ताकि वो चोटिल ना हो। बमुश्किल गोताखोरों ने उसे खींचकर नाले से सकुशल बाहर निकाला।