कोटा। राज्य सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के राजीव गांधी युवा मित्र दुष्यन्त सिंह गहलोत ने कहा कि पूर्व की दूरगामी सोच का ही असर है कि प्रदेश के युवाओं में उत्साह, कार्य के प्रति समर्पित भाव और नवाचारों के प्रति ललक देखने को मिली है। वही राज्य का हर गांव-ढाणी,शहर के युवा ,महिलाएं आईटी के जरिए सीधे सरकार से जुड़ रहे हैं। कोटा के वार्ड 10 में मनरेगा शहरी योजना में जॉब पाकर मजदूर परिवार काफी खुश हुआ।

स्थानीय महिला मधु एवं पति जितेन्द्र कुशवाहा ने कहा इंद्रा गाँधी शहरी रोजगार योजना में नौकरी मिलने से काफी खुश है। कोरोना काल मे नोकरी छूट जाने से हमारा परिवार का पालन पोषण भी नहीं हो रहा था। दो साल से कही जॉब नहीं थी । परिवार चलाने में बहुत समस्या आई। फिर वार्ड में राजीव गांधी युवा मित्र दुष्यंत सिंह गहलोत व समाज सेवी रामरतन आए और सरकार की योजनाओ की जानकारी दी। जिसके बाद हमने ईमित्र पर फॉर्म भरा और हमे जॉब मिली।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा मित्रो को घर घर भेजकर काफी परिवारों की समस्या हल करवाई ओर उन्हें योजना से लाभ दिलाया। स्थानीय रीना पांचाल को भी शहरी रोजगार में जॉब मिलने से खुश हुई। स्थानीय पार्षद कमल मीणा का कहना है। राजस्थान सरकार के युवा मित्र दुष्यंत सिंह गहलोत कोटा दक्षिण में मेहनत कर रहे है कई वार्डाे में जाकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। पात्रता, आवेदन प्रकिया व क्रियान्वयन के बारे में जानकारियों से अवगत करवा रहे है। इस दौरान छात्र छात्राओं को पालनहार, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना, अनुप्रति योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, आई एम शक्ति उड़ान योजना व राजस्थान आपकी बेटी योजना ,इंद्रा गाँधी शहरी रोजगार योजना आदि की विस्तार से स्थानीय महिलाओ एवं छात्र छात्राओं को जानकारी देकर योजनाओ से जोड़ रहे है।

















