-विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत की दो दिवसीय बैठक भीलवाड़ा में संपन्न
-रामबाबू मालव-
(प्रचार प्रमुख, विहिप)
कोटा। विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक भीलवाड़ा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा ने की। बैठक में आमंत्रित महंत हंसाराम उदासीन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू समाज के समस्त गोत्र एक ही है चाहे वो किसी भी जाति के हो, जातिगत आधार पर भेद भाव करने वालों का सनातन धर्म में कोई स्थान नहीं है।
बैठक में मुख्य वक्ता विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद वर्ष 2024 में अपना षष्टिपूर्ति वर्ष मनाने जा रहा है इसलिए इसके उद्देश्यों की पूर्ति हेतु हमें सभी जिले, प्रखंड एवं खंडों में समितियां बनाकर अपने लक्ष्यों को पूरा करना है। इस दो दिवसीय बैठक में चित्तौड़ प्रांत के 27 जिले के पदाधिकारियों ने भाग लिया तथा अपने द्वारा किये गये कार्यों का 6 माह का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं आगामी छह माह की योजनाएं बनाई गई। बैठक में प्रांत के 27 जिलों के 350 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन के कार्य विस्तार हेतु प्रांत एवं जिले में अनेक कार्यकर्ताओं के नवीन दायित्वो की घोषणा की गई। जयपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने प्रांत में नवीन दायित्व की घोषणा करते हुए देवीलाल गोचर को प्रांत सेवा प्रमुख, रामचरण लोधा को प्रांत सह गौ रक्षा प्रमुख, योगेश रेनवाल को प्रांत संयोजक बजरंगदल बनाया गया। इसी प्रकार चित्तौड़ प्रांत के मंत्री कौशल गौड़ ने जिले की घोषणा करते हुए रौनक आनंद को विभाग संपर्क प्रमुख, कोटा महानगर में जिनेन्द्र जैन को उपाध्यक्ष, राजू सुमन, आशीष शर्मा सह मंत्री,कैलाश चंद जैन कोषाध्यक्ष ,चेतन गुर्जर बजरंगदल संयोजक, चेतन मीणा सह संयोजक,सोनल विजय महानगर संयोजिका दुर्गावाहिनी बनाया गया।
बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम,प्रांत संगठन मंत्री धनराज, प्रांत संपर्क प्रमुख युधिष्ठिर सिंह हाड़ा,विभाग संयोजिका स्वीटी शर्मा, महानगर अध्यक्ष श्री नाथ मित्तल, मंत्री मोहन मालव, सतीश स्वामी, उपाध्यक्ष सुरेश मीणा,शकुंतला चौहान,योगेश बत्रा,मातृशक्ति संयोजिका मधुलता भास्कर, रश्मि पारिख,जयनारायण गुर्जर,मुकेश शर्मा सहित प्रांत और जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रांत सह मंत्री शशि प्रकाश इंदौरिया ने किया।