
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने आज प्रशासन को कोटा जिले सहित समूचे संभाग के चारों जिलों में पिछले दो-तीन दिन में हुई बेमौसम बरसात की वजह से फसलों को पहुंचे नुकसान का सर्वे करवाने और सर्वे के अनुरूप किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए।

धारीवाल ने आज संभागीय आयुक्त दीपक नंदी से इस सम्बंध में फोन पर विस्तार से इस बारे में विचार-विमर्श किया और फसलों को हुये खराबी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमानुसार फसलों के खराबे के बारे में सर्वे करवाया जाए और सर्वे की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर किसानों को हुए नुकसान के एवज में मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। श्री धारीवाल ने कोटा संभाग में फसलों को पहुंचे नुकसान के बारे में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से भी फोन के जरिए जानकारी प्राप्त की और आश्वस्त किया कि इस बारे में पूरे कोटा संभाग में विस्तार से सर्वे करवाया जाएगा और जिन भी किसानों को इस बेमौसम बरसात की वजह से फ़सली नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होनें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार धरतीपुत्रों पर बेमौसम बारिश से आई आपदा को लेकर चिंतित है एवं जल्द सर्व करवा कर राहत पहुंचाई जाएगी।
सर्वे तीन दिन में पूर्ण करने के निर्देश
इस बीच राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोटा जिले में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है, उसके तत्काल सर्वे करने के निर्देश जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कृषि विभाग और राजस्व अधिकारियों को दिए गए है। कलक्टर ने सभी किसानों से भी अाग्रह किया गया है कि वे बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर भी तत्काल सूचना दे। उन्होंने कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों को खरीफ फसलों में लगातार वर्षा के कारण नुकसान का सर्वे तीन दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उधर कृषि विभाग ने कहा कि कोटा जिले में विगत दो दिवस से हो रही असामयिक वर्षा का दौर निरन्तर जारी है और आगे भी रहने की सम्भावना है इसलिए किसान से आग्रह है कि वो फसल कटाई के तुरन्त बाद यदि सम्भव हो तो अनाज निकाल कर सुरक्षित भण्डारण अवष्य कर लेवें, जिससे उत्पादन प्रभावित नहीं हो सके।
किसान खराबे की शिकायत दर्ज कराएं
एक सरकारी विज्ञप्ति में उप निदेशक कृषि विस्तार खेमराज शर्मा ने बताया कि जिले के किसानों ने खरीफ 2022 के अन्तर्गत फसल बीमा करा रखा है तथा वर्षा के कारण यदि बीमित फसल का उत्पादन प्रभावित होने की सम्भावना हो तो फसल कटाई के उपरान्त 14 दिवस के अन्दर-अन्दर तो वह किसान 72 घंटे के अन्दर जिले की संसूचित बीमा कम्पनी बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. के टोल फ्री नम्बर 18002095959 पर व कम्पनी के फार्ममित्र ऐप के माध्यम से भी खराबे की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्हाेंने बताया कि शिकायत दर्ज करने के यदि 72 घण्टे में किसान भाई द्वारा पूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो वह किसान सात दिवस में पूर्ण सूचना निर्धारित प्रपत्र में सम्बन्धित बीमा कम्पनी को आवश्यक रूप से उपलब्ध करायेगा परन्तु 72 घण्टे में शिकायत दर्ज करवाना आवश्यक है। किसान इसके लिये उपयोग में लिये जाने वाले प्रारूप का निर्धारित प्रपत्र जिले की संसूचित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों (जिला एवं ब्लॉक), कृषि विभाग के कार्मिकों (जिला एवं ब्लॉक), एवं सम्बन्धित बैंक में उपलब्ध हैं।

















