
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोचिंग सिटी के नाम से अपनी अलग पहचान रखने वाले कोटा शहर के कुन्हाडी इलाके में पिछले दिनों कोचिंग छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है और छात्राओं से छेड़छाड़ के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोटा के पुलिस अधीक्षक (शहर) ने पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने आज बताया कि गत 24 सितंबर को शाम करीब 6:20 बजे एक मोटरसाइकिल पर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को कारित किया था और बाद में फरार हो गए थे।
छात्राओं से छेड़छाड़ करने के बाद मोटरसाइकिल से फरार हुए इन तीनों बदमाशों की तस्वीर सीसी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थी। छेड़छाड़ की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुन्हाड़ी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जब्त कर लिया है। उसमें दिख रहे बदमाशों और उनकी उनकी मोटरसाइकिल के आधार पर तलाश शुरू कर दिया था, लेकिन अभी तक इस बारे में पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। इन बदमाशों को पकड़ने में जन सहयोग लेने के लिए पुलिस अधीक्षक शहर में आज इन बदमाशों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है और सूचना देने के लिए कुन्हाड़ी पुलिस थाने, थाना प्रभारी सहित कोटा के पुलिस नियंत्रण कक्ष के लैंडलाइन और मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि इन बदमाशों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति के नाम को गोपनीय रखा जाएगा।
श्री शेखावत ने कहा कि बाहर से कोचिंग पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और पुलिस ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।