
-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। कोटा थर्मल में भुगतान की मांगों के लिये लगातार नो दिन से चला आ रहा आन्दोलन आज थर्मल प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।
थर्मल कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन वेलफ़ेयर सोसायटी के महासचिव वीरसिंह कच्छावा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन एल नागर ने बताया कि चार माह के बकाया बिलों के भुगतान की माँग करते हुए हमारा आन्दोलन 11 नवम्बर से लगातार चल रहा था। थर्मल प्रशासन ने हमारे संगठन से वार्ता की जो सकारात्मक रही एक माह के बिलों का भुगतान कर दिया गया हैं और बकाया भुगतान जल्द ही करवाने का लिखित आश्वासन थर्मल प्रशासन से हमें मिल चुका हैं। इसलिये आज हम अपने इस धरने को समाप्त कर रहे हें
अपनी माँग पूरी होने पर धरना स्थल पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियाँ बाँटी गईं। एसोसियेशन अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने सभी सदस्यों का धरना प्रदर्शन को सफल बनाने पर आभार जताया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, विजय कुमार जैन, इंद्रजीत राठौर, श्रीलाल गुर्जर, एस के भट्टाचार्या, राजेन्द्र विजय, नंदकिशोर राठौर, राजेन्द्र सिंह, रामस्वरूप राठौर, भँवरसिंह राठौर, रिंकू गुर्जर, बद्रीलाल नागर, देवेन्द्र सतिजा, भैरूशंकर शर्मा, एन के भाटिया, अशोक कुमार जैन इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

















