
-पी के आहूजा-
(समाजसेवी, व्यवसायी)
कोटा। पंजाबी समाज कोटा जंक्शन, द्वारा पितृपक्ष की अमावस्या के श्राद्ध पर 25 सितंबर रविवार को शाम 5 बजे से श्री आनंद होटल के बाहर कोटा जंक्शन पर (भंडारा) भोजन वितरण किया गया। समाज के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सचदेवा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी अमित धारीवाल द्वारा की गई। समाज द्वारा समय-समय पर सामाजिक और जनहित के कार्य किये जा रहे हैं। आज 800 लोगों को भोजन के पैकेट बनाकर दिए गए। समाज के सभी सदस्यों ने इस कार्य में अपने तन-मन-धन से अपना योगदान दिया।
Advertisement

















