-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। गत वर्षा ऋतु में आई बाढ़ से टूटी हुई पुलिया का 7 माह बाद भी पुनर्निर्माण नहीं होने से नाराज प्रेमनगर द्वितीय के निवासियों ने आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संभाग संयोजक इरशाद अली की अगुवाई में टूटी हुई पुलिया पर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में मजदूर, कामगार महिलायें शामिल हुए।
इरशाद अली ने बताया कि यह पुलिया प्रेमनगर द्वितीय को गोविन्द नगर से जोड़ती है और यहां रहने वाले सैंकड़ों मजदूरों, कामकाजी महिलाओं को बड़ा चक्कर काटकर जाना पड़ता है। वहीं बच्चे प्रतिदिन इस टूटी पुलिया को जैसे तैसे पार कर अपने स्कूल जाने को विवश हैं। इसलिए 6 दिसम्बर को भी पीड़ित लोगों ने टूटी हुई पुलिया पर प्रदर्शन किया था तब न्यास ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही पुलिया के पुनर्निर्माण का काम चालू हो जायेगा लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ। न्यास अभियंता पानी की पाईप लाईन शिफ्ट करने की जिम्मेदारी जलदाय विभाग पर डालकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं जबकि न्यास ने तो उम्मेदगंज में लगने वाले पूरे फिल्टर प्लांट को ही श्रीनाथपुरम् में शिफ्ट कर दिया।
उन्होंने कहा कि न्यास और जलदाय विभाग के बीच खींचतान का खामियाजा जनता भुगत रही है और स्वायत्त शासन मंत्री को सौंदर्यीकरण से ही फुर्सत नहीं है जबकि होना तो यह चाहिए था कि पूरे शहर का समग्र विकास होता लेकिन दुर्भाग्य है कि लाडपुरा का इलाका विकास में भेदभाव का दंश झेल रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमने पुतला फूंककर न्यास प्रशासन को अंतिम चेतावनी दे दी हैए अगर अब भी पुलिया का काम शुरू नहीं हुआ तो आने वाले समय में प्रेमनगर के निवास मंत्री धारीवाल के घर पर प्रदर्शन करंेगे। पुतला दहन करने वालों में भाजपा युवा मोर्चा के बलजीत सिंह अडसेलाए हिंदु वाहिनी सम्भाग संयोजक सत्यनारायण राठौरए बरकत खानए चेतन राठौर, रामप्यारी, गायत्री, टोनी, सुरेन्द्र, धर्मेन्द्र, नरेश आदि प्रमुख थे।