राष्ट्रीय मेला दशहरा: अवैध दुकानदारों की काटी रसीद

-व्यवस्थाएं सुचारू रहें, अतिक्रमण ना हो -मेले में व्यवस्थाओं को लेकर बैठक -अधिकारियों ने मेला भ्रमण कर लिया जायजा

mela parisar

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा में व्यवस्थाओं के मद्देनजर शुक्रवार को नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर वासुदेव मालावत एवं आयुक्त दक्षिण राजपाल सिंह,अतिरिक्त आयुक्त अशोक त्यागी, मेला अधिकारी गजेंद्र सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

आयुक्त कोटा उत्तर वासुदेव मालावत ने निर्देश दिए कि मेला स्थल पर सभी बाजारों में सुचारू व्यवस्थाएं रहें। कहीं भी अतिक्रमण नहीं होने चाहिए। झूला बाजार भी व्यवस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण जहां भी दिखें, उन्हें तुरंत हटाया जाए। इसके अलावा अस्थाई रूप से ठेले इत्यादि लगाने वालों को व्यवस्थित किया जाए। बिना रसीद के पाए गए दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।मंच व्यवस्था, क्राउड मैनेजमेंट, सफाई, लाइटिंग, इत्यादि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने मेला ग्राउंड का विजिट किया और मौकेपर  ही अतिक्रमण एवं बेतरतीब पाए गए विक्रेताओं को हटाया गया। बिना रसीद पाए गए दुकानदारों की मौके पर ही रसीद काटी गई।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments