sandip
विधायक संदीप शर्मा सड़कों का मौका मुआयना करते हुए।

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। कोटा(दक्षिण) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संदीप शर्मा ने अनन्त चतुर्दशी आयोजन समिति-अखाडा समिति सदस्यों के साथ जुलुस मार्ग का अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया। विधायक संदीप शर्मा ने सड़कों की दयनीय हालात देखकर कलक्टर सहित नगर विकास न्यास, नगर निगम के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर सड़कों के साथ सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की।
विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि दो साल के कोरोना काल के बाद लोग उत्साह से त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इन दिनों हिन्दू त्यौहारों में अनन्त चतुर्दशी, डोल यात्रा और तेजा दशमी पर कोटा में बड़े धार्मिक आयोजन होते हैं जिनमें लोग बड़ी आस्था के साथ भाग लेते हैं । अनन्त चतुर्थी के अवसर पर जुलुस के रूप में भगवान श्री गणेश का विर्सजन करने जाते हैं। इसके लिये हजारों की संख्या में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है ताकि विसर्जन के लिये जुलुस के रूप में ले जाया जाये लेकिन शहर की सड़कों के हालात बहुत खराब हैं । बड़े -बड़े गढ्ढे हो रहे हैं और प्रशासन की लापरवाही के चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि अखाड़ों के जुलुस में खिलाड़ी नंगें पैर इस जुलुस में करतब करते हैं लेकिन सड़क खराब होने के कारण वे भी चोटिल होंगे और मूर्तियाें के भी खंडित होने की आशंका बनी हुई है।
श्री शर्मा ने बताया कि आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रशासन को इस संबध में पूर्व में ही अवगत करवा दिया परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे प्रशासन की संवेदनहीनता प्रतीत होती है। आयोजक व अखाड़ों के प्रतिनिधि खराब सड़क के कारण दुर्घटना के विषय में चिंतित है परन्तु प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करके लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है। कलक्टर ने विधायक को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही अनन्त चतुर्दशी जुलुस मार्ग की सभी सड़कों में पेच वर्क कर दुरूस्त कर दिया जायेगा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments