
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। यात्री गाड़ी संख्या 22969-22970 ओखा-वाराणसी-ओखा के मध्य चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन को इसके टर्मीनेटिंग-प्रारम्भिक स्टेशन उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन के स्थान पर स्थाई परिवर्तित कर पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस किया गया है ।
कोटा मण्ड़ल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 22969 ओखा-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट गुरुवार,8 सितम्बर से अपने प्रारम्भिक स्टेशन ओखा से दोपहर 2.05 बजे प्रस्थान कर उत्तर रेलवे के वाराणसी ना जाकर स्थाई रूप से पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन शनिवार रात दो बजे पहुंचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22970 वाराणसी-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट शनिवार,10 सितम्बर से अपने प्रारम्भिक स्टेशन बनारस से रात 9.45 बजे प्रस्थान कर सोमवार सुबह 7:45 बजे ओखा पहुंचेगी। यह यात्रीगाड़ी कोटा होकर चलती है।
श्री मालवीय ने इस संबंध में यात्रियों से अनुरोध किया है कि उक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन,पूछताछ नं 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे ताकि कोई असुविधा नही हो।

















