शोषण के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करें महिलाएं

-जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव कामरेड सीमा जैन ने महिलाओं का किया आह्वान

कोटा/ इटावा। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव कामरेड सीमा जैन ने रविवार को इटावा सीटू कार्यालय पर महिला समिति की बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि देश के विकास व निर्माण में बराबर की भागीदारी निभाने वाली हमारी महिला बहिनों पर इन 9 वर्षों में की केंद्र सरकार के राज में अत्याचार चरम पर पहुंच गए हैं।
महिलाओं को शोषण मुक्त कराने के लिए हमें एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए संगठन को मजबूत बना कर सदस्यता अभियान चलाया जाकर महिलाओं की शक्ति को एकजुट करके शोषण के खिलाफ आंदोलन जरूरी है।  जिलाध्यक्ष रजनी शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों जयपुर में हुई जनवादी महिला समिति राज्य कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार महिलाओं के संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के लिए रविवार को इटावा में गैंता रोड़ स्थित सीटू कार्यालय पर जनवादी महिला समिति इकाई इटावा (पीपल्दा) की मीटिंग मौसमी मीणा की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में माकपा जिला सचिव कामरेड दुलीचन्द बोरदा, माकपा तहसील सचिव मुकुट बिहारी,  सीटू निर्माण मजदूर यूनियन उपाध्यक्ष गोपाल लाल महावर, किसान सभा तहसील सचिव कमल बागड़ी, मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि जनवादी महिला समिति राज्य महासचिव सीमा जैन, जिला अध्यक्ष रजनी शर्मा उपस्थित रहे।

इकाई कमेटी का किया गठन…
बैठक में जनवादी महिला समिति इटावा  (पीपल्दा) इकाई कमेटी का गठन किया गया‌ जिसमें सर्वसम्मति से सुशीला बाई को संयोजक, कविता बाई, चन्द्रकला बाई, मंजू बाई, अनिता बाई, गीता बाई, मोना कुमारी, द्वारिका बाई, तसवीर बाई, उर्मिला बाई को सदस्य चुना  गया।
बैठक को इन्होंने भी किया संबोधित…
जनवादी महिला समिति की बैठक में उपस्थित महिलाओं व सीटू यूनियन की महिलाओं को जिला अध्यक्ष रजनी शर्मा कोटा, माकपा तहसील सचिव मुकुट बिहारी जंगम, माकपा जिला सचिव कामरेड दुलीचन्द बोरदा ने भी सम्बोधित किया।

ये प्रस्ताव किए पारित…
नवनिर्वाचित इकाई संयोजक सुशीला बाई ने बताया कि आने वाले दिनों में महिला शक्ति को एकजुट कर आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए बैठक में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के ख़िलाफ़ आंदोलन की रणनीति बनाने, महिला समिति की सदस्यता बढ़ाने, संसद में महिला आरक्षण लागू करने, महंगाई व बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ योजना बनाने आदि के प्रस्ताव पारित किए गए।

इन महिलाओं ने लिया भाग…
सीटू महामंत्री इटावा मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बैठक में कांति बाई, यशोदा बाई, रुक्मणी बाई, गुड्डी बाई, मंजू, मोना, गीता, अनिता, आशा बाई सहित दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं के साथ सीटू कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
सड़क पर उतरकर करेंगे संघर्ष…
मौसमी मीणा ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार व शोषण के खिलाफ संघर्ष करेंगे। जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments