
-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। कोटा जिले में देर रात से मावठ गिरने का दौर सुबह तक जारी रहा। जिले के सांगोद और रामगंजमंडी क्षेत्र में कहीं कहीं ओले भी गिरे हैं।

जिले में रामगंजमंडी में सरसों कटना शुरु हो गई है। ऐसे में खेतों में पड़ी फसल बारिश के कारण से सड़ने लगेगी। वहीं जिले भर में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से सरसों आड़ी पड़ गई है।

वहीं धनिया को भी खासा नुकसान हुआ है। हालांकि गेहूं और लहसुन में नुकसान नहीं है।
Advertisement