
-द ओपिनियन डेस्क-
कोटा। रेलवे ने पश्चिमी-मध्य रेलवे में पुरी-जोधपुर का विक्रमगढ़ आलोट,अवध एक्सप्रेस का महिदपुर स्टेशन में ठहराव करना तय किया है।
कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 20813/20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर और गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी- बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का महिदपुर रोड़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छह माह के लिए ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 26 फ़रवरी तक विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान रात 11:38/11:40 बजे रहेगा।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 3 सितम्बर से 29 फ़रवरी तक विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 1:38/1:40 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस 2 सितम्बर से 28 फ़रवरी तक महिदपुर रोड़ स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान सुबह 9:13/9:15 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19038 बरौनी- बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस 1 सितम्बर से 27 फ़रवरी तक महिदपुर रोड़ स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान दिन में 3:43/3:45 बजे रहेगा।

















