
-सावन कुमार टांक-
कोटा। दैनिक वर्तमान अंकुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित साहित्य समारोह में दो महिला साहित्यकारों दिल्ली की “नीलम हस्तीर” और कोटा राजस्थान की शायरा “शमा फ़िरोज़” को काव्य श्रेष्ठ महिला सम्मान से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण कुमार जैन पूर्व न्यायाधीश उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर ट्रिब्यूनल रहे। इस अवसर पर अंकुर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक “नारी शक्ति स्वरूपा” सांझा काव्य संग्रह का विमोचन भी संपन्न हुआ तथा वर्तमान अंकुर द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई। तीनों साहित्यिक कार्यक्रमों के प्रशस्ति पत्र तथा मेडल साहित्यकारों को प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि मनीष जैन द्वारा किया गया। समापन के अंत में दैनिक वर्तमान अंकुर के संपादक निर्मेश त्यागी और सह संपादिका सोनू सूद ने इस समारोह में पधारे सभी गणमान्य महानुभवों का आभार प्रगट किया।

















