चाहे कुछ देर सही दूर ॲंधेरा तो हुआ। ख़ुश्क* पत्तों को जलाने से उजाला तो हुआ।।

shakoor anwar
शकूर अनवर

ग़ज़ल

-शकूर अनवर-

चाहे कुछ देर सही दूर ॲंधेरा तो हुआ।
ख़ुश्क* पत्तों को जलाने से उजाला तो हुआ।।
*
क़त्ल से मेरे किसी को भी यहाँ कुछ न मिला।
सिर्फ़ इतना हुआ मक़तल* में तमाशा तो हुआ।।
*
मेरे उठने से तेरी बज़्म* में हलचल तो हुई।
मेरे जाने से तेरे नाम का चर्चा तो हुआ।।
*
वर्ना दुनिया भी कहीं चैन से जीने देती।
तेरी यादों के सहारे ही गुज़ारा* तो हुआ।।
*
मुंतज़िर* था कि इनायत की नज़र हो “अनवर”।
मुतमइन हूंँ अभी हल्का सा इशारा तो हुआ।।
*

ख़ुश्क*सूखे हुए
मक़तल*वध स्थल
बज़्म*महफिल
गुज़ारा*निर्वाह
मुंतज़िर*प्रतीक्षारत
मुतमइन*संतुष्ट

शकूर अनवर
9460851271

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments