
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के जयपुर में जनवादी लेखक संघ का 23 से 25 सितंबर तक 10 वां राष्ट्रीय सम्मेलन पंचायत राज सभागार में आयोजित किया जाएगा।
जनवादी लेखक संघ के कोटा जिला अध्यक्ष नागेंद्र कुमावत ने आज बताया कि 23 सितंबर को सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकार-नाटककार दोपहर 11 बजे रामबाग सर्किल पर जुटेंगे जहां से अंबेडकर सर्किल तक मार्च किया जाएगा। इस दिन पंचायत राज सभागार में दोपहर को डेढ़ से दो बजे तक जननाट्य मंच की प्रस्तुति के बाद दोपहर दो बजे उद्घाटन सत्र होगा, जिसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश गोविंद माथुर के स्वागत भाषण व पी साईनाथ के उद्घाटन भाषण के उपरांत मुख्य अतिथि राम पुनियनी का उद्बोधन होगा।
श्री कुमावत ने बताया कि तीसरे सत्र के बाद चार बजे से आयोजित विचार सत्र में मनुवादी-फासीवादी हमले के खिलाफ लेखक-कलाकार चंचल चौहान, आनंद कुमार, नंदिता नारायण, बेजवाड़ा विल्सन, आर्जूमंद आरा, रतनलाल अपना वक्तव्य देंगे जबकि जानी-मानी हस्तियां असगर वजाहत मुरली मनोहर प्रसाद, जीवन सिंह का अध्यक्ष मंडल विचार सत्र की अध्यक्षता करेगा। इस अवसर पर ‘जयपुर घोषणा’ की जाएगी। शाम साढे़ सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
श्री कुमावत ने बताया कि 24 सितंबर को प्रातः 10 से पहला दोपहर दो बजे से दूसरा और सांगठनिक सत्र होगा जबकि तीसरा और अंतिम सत्र अगले दिन 25 सितंबर को प्रातः 10 से 2 बजे तक आयोजित करने के साथ ही राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हो जाएगा। तीनों सांगठित सत्रों में संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।