वो हौसला वो अज़्म” किसी में नहीं मिला। लोगों के यूॅं तो नाम सिकंदर बहुत मिले।।

ग़ज़ल

-शकूर अनवर-

देखा जहाॅं जहाॅं वहीं ख़ंजर बहुत मिले।
ख़ूॅं रेज़ियों* के हर कहीं मंज़र बहुत मिले।।
*
वो हौसला वो अज़्म” किसी में नहीं मिला।
लोगों के यूॅं तो नाम सिकंदर बहुत मिले।।
*
इंसान कम मिले मुझे दुनिया की भीड़ में।
यारब तेरी ज़मीं पे पयंबर” बहुत मिले।।
*
मोती तुम्हारे वस्ल* के नायाब* ही रहे।
लेकिन तुम्हारे हिज्र* के गौहर* बहुत मिले।।
*
हमसे मसर्रतों* के रहे दूर क़ाफिले।

“अनवर” ग़मों के राह में लश्कर बहुत मिले।।
*

ख़ूरेज़ियों*मार काट लड़ाई झगड़ा
अज़्म*हौसला
पयम्बर*अवतार
वस्ल*मिलन
नायाब*दुर्लभ
हिज्र*जुदाई वियोग
गौहर*मोती
मसर्रतों*ख़ुशियों

शकूर अनवर
9460851271

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments