
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत आयोजित कार्यकर्मो की श्रृंखला में ‘स्त्री के विविध रूप ‘ विषय पर काव्यपाठ संपन्न हुआ।अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य दीपा चतुर्वेदी रही।विशिष्ट अतिथि राजनीति विज्ञानं विभाग की सहआचार्य कल्पना शर्मा रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनीता गुप्ता ने किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक श्री रविदत्त शर्मा एवं सुप्रिया सेठ थे। काव्य पाठ में छात्राओँ ने बढ़चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया काव्यपाठ में स्त्री के विविध रूप चुनोतियाँ कठिनाईयाँ स्त्री के अदम्य साहस और अनुभूतियों पर रोचक व प्रभावी काव्यपाठ किया।प्रतियोगिता में शिल्पा करुरिया एवम राजनंदनी भारद्वाज प्रथम पूर्णिमा भारद्वाज द्वितीय स्थान पर फ़िज़ा तृतीय रही गज़ल अर्शी को सांत्वना पुरस्कार मिला । अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती दीपा चतुर्वेदी ने कहा महिला प्रकोष्ठ आपको मंच उपलब्ध करवाकर अवसर प्रदान करता है अवसर का लाभ उठाएं।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती कल्पना शर्मा ने कहा आप सब के भीतर प्रतिभा और कौशल है उसे रचनात्मकता में लगाएं मन लगाकर कार्य करें ।प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अनिता वर्मा ने कहा स्त्री सम्भावनाओं का भंडार होती है इसके साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी कविताएँ सुनाई।संयोजिका डॉ अकीला आजाद ने सबका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रतिभागी छात्राओं के साथ प्रकोष्ठ सदस्य डॉ मंजू जैन डॉ उषा व्यास डॉ विधि शर्मा डॉ वंदना शर्मा डॉ संध्या गुप्ता डॉ तलविंदर डॉ नुसरत उपस्थित रहें।

















