उलझन

whatsapp image 2023 01 05 at 09.35.00 (1)

-प्रकाश केवडे-

prakash kevde
प्रकाश केवडे

उलझा है हर कोई
अपनी ही उलझन में
बेखबर इससे क्या छुपा
है उसके दामन में।

चाहे जो भी कर लूं
जी है कि भरता नहीं
फूटा घड़ा रखा है
मैंने अपने ही मन में।

ये सही है या वो सही है
रह रह के उठता सवाल
दिल है कि मसरूफ
अब बस इसी उधेड़बुन में ।

प्रकाश केवडे

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments