
– हार्ट अटैक के प्रति जागरूकता व बचाव के लिए प्रयास जारी
– हार्टवाइज टीम के साथ पुलिस उपाधीक्षक राजेश टेलर ने बाजार में घूमकर बांटे किट, किया जागरूक
कोटा. शहर में हृदय रोग के प्रति जागरूकता और हृदय की स्वस्थता के उद्देश्य से गठित टीम हार्टवाइज की पहल पर हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट का वितरण जारी है। अब तक शहर में करीब 18 हजार किट का वितरण किया जा चुका है। हार्टवाइज टीम शहर के समाजसेवियों और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किट वितरित कर रही है। किट 14 दिसम्बर को टीम हार्टवाइज द्वारा लांच किया गया था। शुक्रवार को हार्टवाइज टीम ने शहर के बजाज खाना क्षेत्र में हार्टअटैक जीवनरक्षक किट वितरित किए। इस दौरान शहर पुलिस उपाधीक्षक राजेश टेलर भी साथ रहे। वे बाजार में घूमे, व्यापारियों को किट दिए और उनसे हृदय रोग के प्रति जागरूक रहने की बात कही। उन्होंने टीम हार्टवाइज के प्रयास को सराहा और कहा कि वर्तमान में ऐसे प्रयासों की बहुत जरूरत है क्योंकि लोगों के बीच बहुत सी भ्रांतियां हैं। इस दौरान टीम हार्टवाइज की ओर से प्रोजेक्ट के समन्वयक कपिल जैन के साथ आशीष अरोड़ा, राहुल सेठी व स्थानीय व्यापारी साथ रहे।
हार्टवाइज के संयोजक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि कोविड के बाद हृदयाघात के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को यह किट साथ या घर पर रखने के लिए वितरित किए जा रहे हैं। शहरवासियों को सूचना मिलने के साथ ही जागरूकता देखने को मिली और लगातार टीम के पास किट की मांग आ रही है। हार्टवाइज टीम का हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु की दर को कम करने के लिए विश्व में पहला और सबसे बड़ा प्रयास शुरू किया है। प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शहरवासियों को 30 हजार हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट वितरित किए जा रहे हैं। दवाओं की समाप्ति तिथि के बाद इस किट को रिप्लेस भी किया जा सकेगा। हार्टवाइज के ओर से इस प्रकल्प के समन्वयक कपिल जैन हैं, कोई भी संस्था जो अपने मेंबर्स को ये हार्ट अटैक जीवन रक्षक किट देना चाहे वो कपिल जैन 98281-36431 तथा हार्टवाइज टीम के अन्य सदस्यों से संपर्क कर किट प्राप्त कर सकती है।