
कोटा। महावीर नगर अंबेडकर चौक में शुक्रवार को इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा का निशुल्क शिविर लगाया। इस शिविर का आयोजन इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद जयपुर ,कोटा इकाई तथा रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ व स्वाभिमान स्वयं सहायता समूह नगर निगम कोटा द्वारा किया गया। इस शिविर में पथरी रोग तथा सामान्य मौसमी बीमारियों का इलाज किया गया तथा पांच से सात दिन की दवा निशुल्क दी गई।। इस शिविर का उद्घाटन डॉ हेमलता गांधी ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के द्वारा किया गया। शिविर में चिकित्सा परिषद जयपुर कोटा इकाई के प्रमुख चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के आयोजक डॉ संजय गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में डा महावीर बर्दानिया,डॉ मुंशी प्रेमचंद जैन,डॉ आर बी गुप्ता ,डॉ एस पी मिश्रा ,डॉ शादाब अहमद, डॉ सुल्तान आबिद खान आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। इस चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर डॉ हेमलता गांधी ने कहा यह एक हर्बल चिकित्सा पद्धति है और लोगों को स्वस्थ बनाने में कारगर है। सरकार को चाहिए इसे बढ़ावा दिया जाए। इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद जयपुर , कोटा इकाई के संभाग प्रभारी डॉ शादाब अहमद ने बताया कि यह 216 शिविरों की कड़ी में 181 नं का शिविर है।